अप​कमिंग हैंडसेट: Realme 12X 5G भारत में 12,000 रुपए से कम कीमत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

Realme 12X 5G भारत में 12,000 रुपए से कम कीमत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा
  • फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा
  • इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच डिस्प्ले मिलेगी
  • इसमें 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) ने 21 मार्च को अपनी 12 सीरीज के तहत घरेलू मार्केट में नया हैंडसेट रियलमी 12 एक्स (Realme 12X) लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी 2 अप्रैल को इसे भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। जिसके अनुसार, यह 5जी फोन भारत में 12 हजार रुपए से कम कीमत में उपलब्ध होगा।

Realme ने नए Realme 12 सीरीज स्मार्टफोन की कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा ​की है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी ने इस आगामी फोन को लेकर और क्या दी है जानकारी, आइए जानते हैं...

Realme 12X की प्रमुख स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने एक प्रेस नोट में कहा है कि, इस आगामी फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिए जाने की पुष्टि कंपनी ने की है। इसमें डुअल स्पीकर मिलेंगे और इसमें VC कूलिंग के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट दिए जाने की पुष्टि कंपनी ने की है।

इसमें दिए जाने वाले कैमरा में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और IP54-प्रमाणित बिल्ड वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यही नहीं, इसमें एक एयर जेस्चर फीचर भी दिया जाएगा। इस सब जानकारी के बाद माना जा रहा है कि, भारत में इन सब फीचर के साथ 12 हजार रुपए से कम कीमत वाला यह पहला 5जी फोन होगा।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इससे पहले Realme 12X 5G के भारत में लॉन्चिंग को लेकर घोषणा की थी। जिसमें कहा था कि, आगामी फोन 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी।

रियलमी 12X की कीमत

Realme 12X को चीन में CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।। इस कीमत में इसका 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 (लगभग 18,000 रुपए) है। जबकि, इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपए) और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 (लगभग 20,000 रुपए) है।

Created On :   28 March 2024 7:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story