न्यू कैमरा: Sony ILCE-7V Full-Frame Mirrorless Camera भारत में 33-मेगापिक्सल Exmor RS सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Sony ILCE-7V Full-Frame Mirrorless Camera भारत में 33-मेगापिक्सल Exmor RS सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इस कैमरा को फोटोग्राफर्स और वीडियो क्रिएटर्स दोनों के लिए एक हाइब्रिड सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया गया है। नए कैमरे में 33-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाला नया डेवलप किया गया पार्शियली स्टैक्ड Exmor RS CMOS सेंसर है, जो कि सोनी के लेटेस्ट BIONZ XR2 इमेज प्रोसेसर के साथ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख टेक कंपनी सोनी (Sony) ने भारत में अपना नया आईएलसीई-7वी फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा (Sony ILCE-7V Full-Frame Mirrorless Camera) लॉन्च कर दिया है। इसे फोटोग्राफर्स और वीडियो क्रिएटर्स दोनों के लिए एक हाइब्रिड सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया गया है। नए कैमरे में 33-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाला नया डेवलप किया गया पार्शियली स्टैक्ड Exmor RS CMOS सेंसर है, जो कि सोनी के लेटेस्ट BIONZ XR2 इमेज प्रोसेसर के साथ है। इसके साथ ही सोनी ने हाई-स्पीड कंटीन्यूअस शूटिंग के लिए FE 28-70mm F3.5-5.6 OSS II स्टैंडर्ड जूम लेंस भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Sony ILCE-7V की कीमत और उपलब्धता

भारत में सोनी ILCE-7V की कीमत 2,55,990 रुपए (सिर्फ बॉडी) रखी गई है। यह 10 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ILCE-7V M-किट, जिसमें FE 28-70MM जूम लेंस भी शामिल है, की कीमत 2,70,490 रुपए है और इसे फरवरी 2026 से खरीदा जा सकता है। इसे सोनी सेंटर्स, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल आउटलेट्स, अमेजन और सोनी के ShopAtSC प्लेटफॉर्म जैसे चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स के जरिए बेचा जाएगा।

सोनी ILCE-7V के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स

सोनी का यह फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा AI-पावर्ड रियल-टाइम रिकग्निशन AF सिस्टम के साथ ऑटोफोकस परफॉर्मेंस में एक बड़ा अपग्रेड लाता है, जो डिटेक्शन और ट्रैकिंग एक्यूरेसी में 30 प्रतिशत तक सुधार देता है। इसमें 759 फेज-डिटेक्शन पॉइंट्स हैं जो फ्रेम के 94 प्रतिशत हिस्से को कवर करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह EV -4.0 तक की कम रोशनी में भी ट्रैकिंग को सपोर्ट करता है।

सोनी का कहना है कि उसका अपना Exmor RS पार्शियली स्टैक्ड सेंसर, ऑटोफोकस (AF) और ऑटो एक्सपोजर (AE) ट्रैकिंग के साथ 30fps तक तेज रीडआउट स्पीड और ब्लैकआउट-फ्री लगातार शूटिंग की सुविधा देता है। कैमरा 14-bit RAW कैप्चर को सपोर्ट करता है और हर सेकंड 60 AF/AE कैलकुलेशन देता है।

इसमें एक नया प्री-कैप्चर फीचर है, जो शटर दबाने से पहले एक सेकंड तक के फ्रेम स्टोर कर सकता है। दावा किया जाता है कि यह स्पोर्ट्स या वाइल्डलाइफ मोशन जैसे तेज एक्शन सीक्वेंस को बचाने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि ILCE-7V में 16 स्टॉप तक की डायनामिक रेंज है, जिससे स्मूद कलर ग्रेडेशन और हाइलाइट्स और शैडो में बेहतर डिटेल्स मिलती हैं।

वीडियो क्रिएटर्स के लिए, ILCE-7V फुल-फ्रेम मोड में 7K ओवरसैंपल्ड 4K 60p रिकॉर्डिंग और APS-C/सुपर 35 क्रॉप मोड में 4K 120p रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। दावा किया गया है कि यह बेहतर शार्पनेस और डिटेल के लिए बिना बिनिंग के फुल पिक्सल रीडआउट देता है। दूसरे फीचर्स में AI-पावर्ड ऑटो फ्रेमिंग, हैंडहेल्ड शूटिंग के लिए डायनामिक एक्टिव मोड स्टेबिलाइजेशन और क्लीनर इन-कैमरा ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए अपडेटेड नॉइज रिडक्शन एल्गोरिदम शामिल हैं।

सोनी का नया FE 28-70mm F3.5-5.6 OSS II स्टैंडर्ड जूम लेंस नए कैमरे को पूरा करता है। कम्पैटिबल बॉडी के साथ पेयर करने पर, लेंस 120fps तक AF/AE ट्रैकिंग, ब्रीदिंग कम्पनसेशन और लेंस और बॉडी के बीच स्टेबिलाइजेशन कोऑर्डिनेशन को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि, इसमें पावर ऑप्टिमाइजेशन अपग्रेड हैं जो व्यूफाइंडर का इस्तेमाल करते समय 630 शॉट्स तक लेने की सुविधा देते हैं। क्रिएटर्स बैटरी लाइफ को और बढ़ाने के लिए नए लो-ब्राइटनेस मॉनिटर मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Created On :   4 Dec 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story