आगामी हैंडसेट: Tecno Pova Curve 5G भारत में 29 मई को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर दिखाई झलक

Tecno Pova Curve 5G भारत में 29 मई को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर दिखाई झलक
  • कंपनी ने हैंडसेट को टीज करना शुरू कर दिया है
  • हैंडसेट ब्लैक और सिल्वर कलर में दिखाया गया है
  • इस आगामी हैंडसेट में Ella AI का सपोर्ट मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रान्सशन के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) भारत में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम पोवा कर्व 5जी (Pova Curve 5G) है। कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की झलक दिखाई है। टीजर में फोन को ब्लैक और सिल्वर कलर में दिखाया गया है। साथ ही 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेकेंडरी कैमरा होने की पुष्टि की गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा।

इसके अलावा इस आगामी हैंडसेट में Ella AI का सपोर्ट मिलेगा। फोन में ढेर सारे एआई फीचर्स मिलेंगे, जिनमें मल्‍टीलिंगुअल सपोर्ट, AI वॉयसप्रिंट नॉइज सप्रेशन, एआई कॉल असिस्‍टेंट, एआई ऑटो आंसर आदि शामिल होंगे। दावा है कि नया स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर रन करेगा।

Tecno Pova Curve 5G के टीजर में क्या खास?

टेक्‍नो की ओर से शेयर किए गए टीजर से पता चलता है कि आगामी हैंडसेट स्‍लीक डिजाइन के साथ आएगा। टीजर में बताया गया है कि इस फोन में शानदार कर्व्ड डिस्प्ले होगा और साथ ही TECNO का अपना एआई असिस्टेंट ELLA भी मिलेगा। यानी यह फोन दिखने में तो स्टाइलिश होगा ही साथ ही ELLA के जरिए आपको हर सवाल का जवाब मिलेगा।

Ella AI Android 15 पर आधारित HiOS 15 का हिस्सा होगा जो POVA CURVE 5G स्मार्टफोन पर आउट ऑफ द बॉक्स चलेगा। इससे पहले आए टीजर में फोन के आकर्षक डिजाइन, कैमरा बंप और रियर डिजाइन के संकेत मिले थे। इसके अलावा टीजर में कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एलईडी लाइट स्ट्रिप देखन को मिली थी।

Google Play कंसोल पर नजर आया

आपको बता दें कि, टेक्नो के इस फोन को हाल ही में Google Play कंसोल पर देखा गया था। जिसमें FHD+ (1080 x 2436 पिक्सल) डिस्प्ले, Android 15 और फोन के लिए 8GB रैम का खुलासा हुआ था। इसमें मीडियाटेक MT6978 SoC का भी खुलासा हुआ था, जो कि Dimensity 7300 SoC है।

इसके अलावा इन डिटेल्स की पुष्टि एक गीकबेंच लिस्टिंग द्वारा भी की गई है। बात करें कीमत की तो, इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 15 हजार रुपए के सेगमेंट में पेश कर सकती है। बता दें कि, कंपनी अपने इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचेगी।

Created On :   22 May 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story