बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
पटना, 17 जून (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष ड़ॉ रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है।
राजद के एक नेता ने बताया कि मंगलवार रात बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना जांच के लिए उनका मंगलवार को सैंपल लिया गया था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी सिंह के कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सिंह अपनी पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि फिलहाल ठीक होने का अनुपात 50 प्रतिशत से ज्यादा है।
Created On :   17 Jun 2020 10:31 PM IST