गौतमबुद्धनगर : अब तक कुल 4466 संक्रमित मामले, कुल 3516 मरीज डिस्चार्ज

Gautam Buddha Nagar: Total 4466 infected cases so far, total 3516 patients discharged
गौतमबुद्धनगर : अब तक कुल 4466 संक्रमित मामले, कुल 3516 मरीज डिस्चार्ज
गौतमबुद्धनगर : अब तक कुल 4466 संक्रमित मामले, कुल 3516 मरीज डिस्चार्ज
हाईलाइट
  • गौतमबुद्धनगर : अब तक कुल 4466 संक्रमित मामले
  • कुल 3516 मरीज डिस्चार्ज

गौतमबुद्धनगर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को 66 नये संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 120 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 3516 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई राज्य रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

रिपोर्ट के अनुसार, 910 मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि अब तक जिले में 4466 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं। साथी ही कुल 40 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु भी हुई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कंटेटमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में जिले में जहां नये कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, वहां पर वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरन्त कार्रवाई करते हुए सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन ने बताया, कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। वहां पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। आज प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा 57 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया।

-- आईएएनएस

Created On :   23 July 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story