इन्फिनिक्स 6 मार्च को भारत में कर सकता है एस5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च

- इन्फिनिक्स 6 मार्च को भारत में कर सकता है एस5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। हांगकांग की ट्रांसियन होल्डिंग्स कंपनी जो इन्फिन्क्सि ब्रांडनेम से स्मार्टफोन बेचती है, जल्द ही भारत में 10,000 रूपए की कैटेगरी में अपना नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस डिवाइस का नाम इन्फिनिक्स एस5 प्रो होगा। इसमें 48एमपी के रियर कैमरे के साथ 16एमपी पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी होगा जो भारत के किफायती स्मार्टफोन वाले मार्केट में खास जगह बना सकता है।
इस नये फोन में 6.53 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले स्क्रीन होगी। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित इन्फिनिक्स ओएस एक्सओएस 6.0 डॉल्फिन के साथ भी आ सकता है।
यह इन्फिनिक्स की इस साल की पहली लॉन्चिंग होगी। बता दें कि स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी के लिए 2019 एक सफल वर्ष रहा था, जिसमें लोकप्रिय हॉट सीरीज के साथ 9 लॉन्च किए गए थे।
मार्केट में आने वाले इस नए फोन की जो इमेज लीक हुई हैं, उसके मुताबिक एस5 प्रो, 10,000 रूपए की कैटेगरी वाले स्मार्टफोन्स में अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है।
2017 में भारतीय मार्केट में एंटर हुई कंपनी इन्फिनिक्स के मोबाइल फोन हमेशा लेटेस्ट फीचर, आकर्षक रंगों और पॉवरफुल बैटरीज के साथ बाजार में आए हैं।
सरकार के मेक इन इंडिया पहल में अपना योगदान देते हुए यह कंपनी नोएडा में अपने डिवाइस मैन्यूफेक्च र करती है।
इन्फिनिक्स अपने स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर रीटेल सेल करती है।
-
Created On :   2 March 2020 3:01 PM IST