MP में चौंकाने वाला मामला: छिंदवाड़ा में Coldrif कफ सिरप पीने से 9 बच्चों ने तोड़ा दम, कंपनी के सभी उत्पादों पर लगा बैन

छिंदवाड़ा में Coldrif कफ सिरप पीने से 9 बच्चों ने तोड़ा दम, कंपनी के सभी उत्पादों पर लगा बैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप पीने की वजह से 9 बच्चों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद इस सिरप को बैन कर दिया गया है। इस मामले पर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सिरप को बनाने की कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। मामले की जांच-पड़ताल के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।

सीएम की सख्त प्रतिक्रिया

सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप से हुई बच्चों की मौत बेहद दुखद है। पूरे मध्य प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही, इस सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि यह सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में स्थित है, इसलिए घटना की जानकारी मिलने के बाद, राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच के लिए कहा था। जांच रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की गई है।

गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा- सीएम

सीएम यादव ने दोषियों को ना बख्शने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों की दुखद मौतों के बाद, स्थानीय स्तर पर कार्रवाई जारी है। इस मामले की जांच के लिए राज्य स्तर पर भी एक टीम गठित की गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय डॉक्टरों के सुझाए के बाद परिजनों ने सर्दी-खांसी से जूझ रहे बच्चों को Coldrif कफ सिरप दी। लेकिन बच्चों की तबीयत और ज्यादा खराब होनी शुरू हो गई। उन्हें छिंदवाड़ा और नागपुर के हॉस्पिटल्स में एड्मिट करवाया गया। हालांकि कई बच्चे जिंदगी की जंग हार गए। बताया जा रहा है कि 26 से 28 दिनों के अंतर 9 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में शिवम, अदनान, उसैद, विधि, संध्या, विकास, हेतांश, चंचलेश और ऋषिका का नाम शामिल है।

Created On :   4 Oct 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story