आतंकवाद के खिलाफ भारत सख्त: इस बार छोड़ेंगे नहीं, नक्शे से मिटा देंगे... , आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को दी वॉर्निंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय थम सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को श्री गंगानगर के घडसाना के गांव 22 एमडी में सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने आर्मी और बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की तैयारियों के बारे में जाना।
भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर वह आतंकवाद का साथ देने बंद नहीं करता है तो वो नक्शे से भी मिट सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय सेना पहले जैसा संयम नहीं दिखाएगी। अगर पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद नहीं करता है तो 'ऑपरेशन सिंदूर' का दूसरा चरण जल्द शुरू किया जा सकता है।
जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था। इस ऑपरेशन में लगभग 100 पाकिस्तान सेना के जवान और कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय सेना के जवानों और स्थानीय लोगों को जाता है। इस ऑपरेशन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मो दी ने रखा था और इसे महिलाओं को समर्पित किया गया था।
राज्य-प्रायोजित आतंकवाद बंद करना होगा - जनरल द्विवेदी
वहीं, अनुपगढ़ में एक सेना चौकी का दौरा करने के दौरान जनरल द्विवेदी ने कहा, "इस बार हम वही संयम नहीं दिखाएंगे जो हमने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में दिखाया था। हम ऐसा करेंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़े कि क्या वह अपनी जगह बनाए रखना चाहता है या नहीं। अगर वह अपनी जगह बनाए रखना चाहता है तो राज्य-प्रायोजित आतंकवाद बंद करना होगा।"
कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन अधिकारियों को विशेष सम्मान दिया गया। बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार और हवलदार मोहित गैरा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जनरल द्विवेदी ने सैनिकों से कहा कि वे पूरी तैयारी रखें और अगर भगवान ने चाहा तो उन्हें जल्द ही ऑपरेशन में भाग लेने का मौका मिलेगा।
Created On :   3 Oct 2025 4:32 PM IST