लेह हिंसा: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने पति की रिहाई के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने अपने पति की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोनम वांगचुक को लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था और राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेह में हुई हिंसा के बाद वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आपको बता दें अंगमो ने 2 अक्टूबर को वकील सर्वम रितम खरे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत अपनी पिटीशन दायर की है। दायर याचिका में वांगचुक की हिरासत को चुनौती दी है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है, अंगमो ने सोनम वांगचुक के खिलाफ एनएसए कानून के तहत की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। अंगमो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक पति के गिरफ्तारी के आदेश की कॉपी नहीं मिली है, जो नियमों का उल्लंघन है। अंगमो ने ये भी कहा कि उनका अब तक वांगचुक से कोई संपर्क नहीं हो सका है।
लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, लेह में भड़की हिंसा के कुछ दिनों बाद सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया। अंगमो ने इससे पहले लद्दाख डीजीपी के बयानों को निंदा की, साथ ही उनके बयानों को झूठा और मनगंढत कहानी बताया।
Created On :   3 Oct 2025 9:58 AM IST