उत्तरप्रदेश: बरेली में 4 अक्टूबर को निकलने वाला ग्यारवी शरीफ का जुलूस नहीं निकाला जाएगा- नासिर कुरैशी

By - Bhaskar Hindi |3 Oct 2025 11:34 AM IST
डिजिटल डेस्क, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 'जुम्मे की नमाज' पर दरगाह आला हज़रत के प्रवक्ता नासिर कुरैशी ने कहा,बरेली में 4 अक्टूबर 2025 को ग्यारवी शरीफ का जुलूस निकलना है। यह निर्णय लिया गया है कि कल यह जुलूस नहीं निकाला जाएगा, हर हाल में शांति बनी रहनी चाहिए। कुछ संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया था। दरगाह ने अपील की है कि सभी लोग शांति बनाए रखें, नमाज अदा करें और घर जाएं।
26 सितंबर को आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर इकट्ठा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन, पथराव और हिंसा के बाद बरेली शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। अब तक 80 से ज़्यादा आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
Created On :   3 Oct 2025 11:16 AM IST
Next Story