Shiv Sena Dussehra Rally: 'आज की शिवसेना खत्म कर रही हमें' शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप

आज की शिवसेना खत्म कर रही हमें शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का जब निधन हुआ तो उनके पार्थिव शरीर को दो दिनों के लिए वहां रख दिया था। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों से इस बारे में पूछ लीजिए की, हमें दो दिनों तक मातोश्री के बाहर लगी बेंच पर सोना पड़ा था।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विजयादशमी के अवसर पर शिवसेना शिंदे गुट ने दशहरा रैली का आयोजन किया। इस दौरान शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का मोह लगा हुआ था। और उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को दरकिनार भी कर दिए थे। इस वजह से उन्होंने शिवसेना को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पैरों तल इसे बांध दिया।

आज की शिवसेना खत्म कर रही हमें

उनका आगे कहना है कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का जब निधन हुआ तो उनके पार्थिव शरीर को दो दिनों के लिए वहां रख दिया था। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों से इस बारे में पूछ लीजिए की, हमें दो दिनों तक मातोश्री के बाहर लगी बेंच पर सोना पड़ा था। उन्होंने यह भी बताया कि एक समय ऐसा भी रहा है कि जब शिवसेना का व्यारपीठ पुराने नेताओं से खचाखच भरा रहता था। लेकिन, आज वहां की तस्वीर देखते है तो आंखों से आंसू निकल आते हैं।

रामदास कदम ने कहा कि शिवसेना चीफ एक संवेदनशील नेता रहे हैं। लेकिन, आज की जो शिवसेना है वह उनकी विरासत को भुलती जा रही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना को हमने मिलकर बड़ा किया है। लेकिन, आज की शिवसेना हमें समाप्त करने पर तुली हुई हैं।

एकनाथ शिंदे ने कही ये बात

उनके अलावा शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे ने इस आयोजन में कहा, "जहां भी गया, मेरे हाथ खाली नहीं रहे। जब देने का समय आया, तो हमने दिया। देने के लिए भी हिम्मत चाहिए। यह 'लेना बैंक' नहीं, बल्कि 'देना बैक' है। हमने कितनी ही योजनाएं दी हैं। हमने दोनों हाथों से दिया है। कभी यह नहीं कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है। मेरे दो हाथ ही नहीं, सामने बैठे ये शिवसैनिकों के हाथ भी मेरे ही हैं। यह मंच और ये शिवसैनिक ही मेरी असली संपत्ति हैं। संपत्ति का भूखा मैं नहीं हूं। बालासाहेब के विचार ही मेरी असली संपत्ति हैं।"

Created On :   3 Oct 2025 1:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story