विधानसभा चुनाव 2025: बिहार की राजनीति में रावण कौन? बीजेपी जेडीयू के पोस्टर पर आरजेडी कांग्रेस ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज विजयादशमी है, और हर कोई विजय पाना जाता है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में हर कोई चुनाव जीतना चाहता है। चुनाव की रणभेदी में रावण की चर्चा हो रही है। राजनैतिक दलों के बीच की ये लड़ाई सड़क के पोस्टरों से लेकर सोशल मीडिया के पोस्टर तक पहुंच गई है। पोस्टर में पक्ष-विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को रावण बताकर निशाना साध रही है।
बीजेपी ने जेडीयू नेता तेजस्वी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को कलयुग का रावण बताया है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी।मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी।
बीजेपी ने अपने सोशल पोस्टर में एक तरफ त्रेतायुग का रावण की फोटो लगाई है, जिसके नीचे लिखा है ,जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया। दूसरी तरफ राहुल गाँधी और तेजस्वी की फोटो के ऊपर कलयुग के रावण, कैप्शन में लिखा है जिनके मंच से सरेआम पीएम की दिवगंत मां को गाली दी गई।
जेडीयू ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया है, जिसमें लालू यादव को रावण बताया गया है, साथ जनका को राम बताया है, जिसमें वह तीर चलाते हुए दिखाई दे रहे है। पोस्ट में लिखा है इस विजयादशमी पर बिहार की जनता बुराई का समूल नाश कर देगी। बुराई हमेशा हारती आई है; इस बार भी हार होगी। जीत बिहार की होगी, जीत बिहार की जनता की होगी।
आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर बीजेपी और जेडीयू को जवाब दिया है, आरजेडी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अच्छाई की जीत होगी हर बुराई की हार! सकारात्मक, तेजस्वी सोच से बढ़ेगा बिहार सर्वत्र दिखेगा तीव्र प्रगति का उपहार! विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आरजेडी ने अपनी दूसरी पोस्ट में कहा अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे सरकारी प्रचार के रावण का होगा अंत! बिहार में जन कल्याण, नौकरी और रोजगार का शुभारंभ होगा तुरंत! जब बनेगी तेजस्वी_सरकार !! जनहित को समर्पित जन सरोकार वाली तेजस्वी सरकार!
बिहार कांग्रेस ने एक्स पर कहा हम ये प्रण लें कि सत्य, अहिंसा और मोहब्बत के पथ पर चलेंगे। असत्य, नफरत, हिंसा और अन्याय के रावण का दहन कर, उस पर विजय प्राप्त करेंगे ।
Created On :   2 Oct 2025 3:10 PM IST