Operation Sindoor: एयरफोर्स चीफ ने किया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा, पाक के 5 एफ-16 और जेएफ-17 फाइटर जेट्स हुए नेस्तनाबूत!

एयरफोर्स चीफ ने किया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा, पाक के 5 एफ-16 और जेएफ-17 फाइटर जेट्स हुए नेस्तनाबूत!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अपने 93वें वायुसेना दिवस पर शानदार उत्सव की तैयारी की है। इस मौके पर एयर फोर्स के चीफ एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के पांच एफ-16 और जेएफ-17 को तबाह कर दिया था। विंग कमांडर जयदीप सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में इस बात की पूरी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि, 8 अक्टूबर को हिंडन एयर फोर्स की बड़ी परेड होगी और इससे पहले ही इसकी भारी रिहर्सल भी होगी।

पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान

एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को हुए नुकसान को लेकर कहा है कि, हमारी सेना ने पाकिस्तान के करीब 4 से 5 फाइटर जेट्स गिरा दिए थे। इसमें ही एफ-16 और जेएफ-17 शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, पाक की मिसाइल प्रणाली को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया ह ै। िसके अलावा उन्होंने कहा कि, उसके रडार सिस्ट, 2 कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और बड़ी संख्या में एयरफील्ड को नुकसान पहुंचाया है।

एपी सिंह ने आगे क्या कहा?

एयरफोर्स चीफ ने आगे कहा कि, हमें ऑपरेशन सिंदूर से एयर पावर का भी पता चला है। हमें ये भी मालूम हुआ है कि हम कितनी दूर तक मार सकते हैं। साथ ही एयर पावर की रिलेवेंस बनी रहनी चाहिए और मैं सभी देशवासियों से वादा करता हूं कि, जब भी भारतीय वायुसेना की जरूरत होगी हम अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। अगर पाकिस्तान सोचता है कि हमारे 15 फाइटर जेट्स तबाह किए हैं तो उनको ऐसा सोचने दो और अगर अगली बार लड़ने आएंगे तो ये ही सोचकर आएंगे कि 15 फाइटर जेट्स कम ही हैं।

Created On :   3 Oct 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story