Bareilly Violence News: बरेली में सुरक्षा अलर्ट जारी, आरोपी हुआ गिरफ्तार, अफवाह रोकने के लिए इंटरनेट बंद

डिजिटल डेस्क, नई दि्लली। "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद के बाद बरेली में हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। प्रशासन ने बताया है कि, अब तक करीब 81 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसमें से मुख्य आरोपी तौरीर रजा, नदीम खान, तजीम, इदरीस और इकबाल भी शामिल हैं। इनमें से तजीम और इदरीस को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिनसे सरकारी एंटी-रायट गन और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
पुलिस ने आगे बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे तौकीर रजा के करीबी सहयोगी नदीम खान की तरफ से बुलाए गए थे। बता दें, नदीम खान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
बरेली में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। ड्रोन निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और चौकसी बढ़ा दी गई है। इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाओं को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ये कदम इसलिए लिया गया है, जिससे अफवाहों का प्रसार रोका जा सके। वहीं, जिला के प्रशासन ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई शहरों में पुलिस को बांट दिया है। अधिकारियों ने बताया है कि, व्यवस्था जोरों से चल रही है और करीब 13 सीओ लगाए गए हैं।
ड्रोन टीम भी अलर्ट मोड में
जिले में छह ड्रोन टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। ये पूरी टीम अलग-अलग इलाकों में गहरी नजर रखेगी और बरेली में किसी भी तरह की होने वाली परेशानियों को रोकने की कोशिश करेंगी।
Created On :   3 Oct 2025 3:33 PM IST