- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगाए...
Cough Syrup Banned In MP: कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगाए जाने पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'दवा को प्रदेश में बेचने की...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप पीने की वजह से 9 बच्चों की जान चली गई है। इसके बाद ही इस सिरप को बैन कर दिया गया है। इस मामले पर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिरप को बनाने की कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। । वहीं, एमपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, मध्य प्रदेश के सीएम के निर्देशों के मुताबिक ही सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
विश्वास सारंग का क्या है कहना?
मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार सिरप पर प्रदेश में प्रतिबंध लगा दिया गया है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आई, तुरंत कार्रवाई की गई है। इस तरह से कोई भी दवा जिसका विपरीत असर है, उसको मध्य प्रदेश में बेचने की अनुमति नहीं मिलेगी।'
सीएम ने दिए कड़े आदेश
सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप से हुई बच्चों की मौत बेहद दुखद है। पूरे मध्य प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही, इस सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसके अलावा सीएम यादव ने दोषियों को ना बख्शने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की दुखद मौतों के बाद, स्थानीय स्तर पर कार्रवाई जारी है। इस मामले की जांच के लिए राज्य स्तर पर भी एक टीम गठित की गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Created On :   4 Oct 2025 2:44 PM IST