यूएस का शांति प्रस्ताव: पीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा में शांति प्रयासों की खूब सराहना की, कहा भारत हर प्रयास का समर्थन करेगा

पीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा में शांति प्रयासों की खूब सराहना की, कहा भारत हर प्रयास का समर्थन करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वावा गाजा में किए जा रहे शांति प्रयासों की तारीफ की है। ट्रंप की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।


आपको बता दें ट्रंप ने गाजा में संघर्षविराम के लिए एक 20 सूत्रीय शांति योजना तैयार की है। जिसे इजराइल ने स्वीकार कर लिया। हमास ने भी बंधकों की रिहाई और गाजा की सत्ता अन्य फिलिस्तीनियों को सौंपने की बात को मान लिया है। हालांकि अभी मिली जानकारी के अनुसार शांति योजना के कई अन्य बिंदुओं पर अभी हमास ने ट्रंप से चर्चा के बाद फैसला लेने की बात कही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार शाम छह बजे तक का हमास को शांति प्रस्ताव पर डिसीजन लेने का अल्टीमेटम दिया था। ट्रंप ने हमास को धमकी देते हुए कहा था , अगर हमास ने शांति प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

हमास ट्रंप की धमकी के बाद 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाए गए इजराइली लोगों को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है। साथ ही 20 सूत्रीय योजना के अन्य बिंदुओं पर सहमति के लिए चर्चा करने का फैसला लिया है।

Created On :   4 Oct 2025 9:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story