हैली बेरी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Hailey Berry gives trolls a tough answer
हैली बेरी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
हैली बेरी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

लॉस एंजेलिस, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री हैली बेरी ने बेटे के हील्स पहनने को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां आने के बाद ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि हंसना और कुछ दयालुता दिखाना जरूरी होता है।

कोरनावायरस संकट के बीच अभिनेत्री बेटे मैसियो और बेटी नाहला के साथ आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपने छह साल के बेटे को हील्स पहनकर घर में घूमने का वीडियो पोस्ट किया, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, बेरी ने ट्रोलर्स को तुरंत पलटकर जवाब दिया और प्रशंसकों को वैश्विक महामारी के बीच चीजों के हल्के-फुल्के अंदाज व पक्ष को देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

अभिनेत्री ने अलोचकों की टिप्पणी के जवाब में लिखा, हानिरहित मजाक। फिलहाल सर्वाइव करने की कोशिश हो रही है। तुम मुझे समझ रहे हो?

उन्होंने एक अन्य जवाब में लिखा, यह इन बच्चों के लिए मुश्किलभरा समय है। चलिए हंसते हैं और दयालुता दिखाते हैं।

उन्होंने कुछ सकारात्मक टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया दी।

एक प्रशंसक ने लिखा, अच्छे से तैयार होकर कहीं नहीं जाने वाला मूड।

इस पर बेरी ने कहा, उसने जगह ढूंढ़ ली है, जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी मां उसे जाने नहीं दे रही है।

मैसियो अभिनेत्री के पूर्व पति ओलिवियर मार्टिनेज से है, जबकि नाहला पूर्व प्रेमी गेब्रिएल आब्री से है।

Created On :   6 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story