Bangladesh Hindu Death: बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की लिंचिंग, भीड़ ने धारदार हथियार से किया हमला, तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास ने आज अस्पातल के बर्न इकाई में दम तोड़ दिया। उन्हें 31 दिसंबर, 2025 की रात अपने ही घर के बाहर भीड़ ने घेर लिया और उनकी धारदार हथियार से हमला किया और फिर उनपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इसके बाद उन्हें उपाचर के लिए राजधानी ढाका के नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़े -बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या मामले में विवादित बयान, बोले - 'भारत की घटनाओं का रिएक्शन', BJP ने किया पलटवार
समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डॉ. शाओन बिन रहमान के हवाले से लिखा कि हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की जान चली गई। उसने आगे लिखा कि 50 वर्षीय खोकन चंद्र दास को तीन दिन पहले अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात व्यापारी खोकन चंद्र दास अपनी मेडिकल स्टोर बंद करके ऑटो से घर के लिए निकले थे। वह घर पहुंचने ही वाले थे कि उन्हें भीड़ ने रास्ते में रोक लिया और बुरी तरह से पीटाई कर दी। मामला यही नहीं थमा उन पर भीड़ ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद दास घबराकर तालाब में कूद गए। जब तक वह काफी जल चुके थे।
यह भी पढ़े -'ईशनिंदा' नहीं बल्कि ये थी असली वजह, बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या पर बड़ा खुलासा
पुलिस ने खोकन दास के मामले में दी जानकारी
बांग्लादेश पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि खोकन चंद्र दास कोनेश्वर यूनियन के तिलोई गांव के रहने वाले थे। उनकी केउरभंगा बाजार में एक दवाई की दुकान और मोबाइल बैंकिंग का काम करते थे। बुधवार (31 दिसंबर, 2025) की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, इसी दौरान हमलावरों ने खोकन चंद्र दास पर बाजार के पास दामुद्या-शरियतपुर रोड पर हमला कर दिया था।
बांग्लादेशी समाचार प्रोथोम आलो ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि हमलावरों ने उनपर हत्या करने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने खुद को बचाने के लिए पास के एक तालाब में कूद गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद उन्हें तालाब स ेबाहर निकालकर शरियतपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिड कराया गया।
Created On :   3 Jan 2026 7:21 PM IST













