India-US tariff dispute: 'ट्रंप ने चार बार किया फोन, पीएम मोदी ने नहीं की बात', भारत और अमेरिका टैरिफ विवाद पर जर्मनी के अखबार का बड़ा दावा

ट्रंप ने चार बार किया फोन, पीएम मोदी ने नहीं की बात, भारत और अमेरिका टैरिफ विवाद पर जर्मनी के अखबार का बड़ा दावा
  • अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
  • 27 अगस्त रात 12.01 से होगा लागू
  • ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान से नाराज हैं पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं। इस बीच एक जर्मन अखबार ने बड़ा दिया किया है। अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने टैरिफ विवाद के बीच भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को चार बार फोन किया, लेकिन मोदी ने उनसे बात नहीं की।

ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान से नाराज मोदी

जर्मन न्यूज पेपर FAZ के मुताबिक ट्रंप ने हाल ही में भारत को डेड इकोनॉमी कहा था, जिसके चलते पीएम मोदी उनसे नाराज चल रहे हैं। ट्रंप के लगाए एक्स्ट्रा टैरिफ के चलते भारत-अमेरिका के बीच बीते 25 सालों से चले आ रहे संबंध बिगड़ गए हैं। अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो ब्राजील के अलावा किसी दूसरे देश के लिए सबसे अधिक है। अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालिया समय में चार बार भारतीय पीएम को कॉल किया लेकिन उन्होंने उनसे बात करने से इनकार कर दिया।

दरअसल, बीते महीने ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "मुझे इसकी परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे दोनों मिलकर अपनी डेड इकोनॉमी को नीचे गिरा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक हैं।" FAZ का दावा है कि पीएम मोदी ट्रंप के इसी बयान से नाराज हैं।

न्यूज पेपर में दावा किया गया कि इस बयान के बाद ट्रंप ने कई दफा भारतीय प्रधानमंत्री को मनाने का प्रयास किया। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत वर्तमान समय में बहुत सावधानी से कोई भी कदम उठा रहा है। बता दें कि ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त रात 12.01 बजे से लागू हो जाएगा।

Created On :   26 Aug 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story