तारीफ में पढ़े कसीदे: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ली चुटकी, उत्तर कोरिया में ट्रंप टावर बनाकर गोल्फ खेलेने को कहा

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ली चुटकी, उत्तर कोरिया में ट्रंप टावर बनाकर गोल्फ खेलेने को कहा
  • डॉव जोन्स सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
  • ली ने ट्रंप की तारीफ में पढ़े कसीदे
  • ट्रंप की पसंदीदा परियोजनाओं में से एक राष्ट्रपति भवन के आंतरिक डिजाइन की प्रशंसा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होनी है। मुलाकात से पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा दक्षिण कोरिया में क्या हो रहा है? ट्रंप की इस पोस्ट को पिछले साल के दिसंबर में मार्शल लॉ लागू करने के नाकाम प्रयास के लिए पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल पर हुए केस से जोड़कर देखा जा रहा है। ली ने इस पर कोई रिएक्शन न देकर यूक्रेन के वोलोदिमिर जेलेंस्की या दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामफोसा के साथ जो हुआ, वैसे हालात बनने से रोक दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर तब नरम पड़े जब दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जमकर तारीफ की। ली ने ओवल ऑफिस की सजावट की जमकर तारीफ की। ली ने ट्रंप से कोरियाई शांति प्रयासों में सहयोग जारी रखने और उत्तर कोरिया में ट्रंप टावर बनाने की सलाह दी। जून में निर्वाचित ली ने राष्ट्रपति भवन के आंतरिक डिजाइन की प्रशंसा करते हुए कहा मैंने सुना है कि ट्रंप ने हाल ही में ओवल ऑफिस को फिर से सजाया है और मैं कहना चाहूंगा कि यह बहुत ही शानदार और सुंदर लग रहा है। ओवल ऑफिस में अमेरिका की गरिमा है। जो अमेरिका के नए भविष्य और समृद्धि का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि डॉव जोन्स सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। हालांकि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली ने आगे यह भी कहा कि यह थोड़ा नीचे चला गया है। ली ने ट्रंप से दोनों कोरियाई देशों का मिलन कराने और शायद उत्तर कोरिया में ट्रंप टावर के निर्माण के साथ गोल्फ खेलते हुए भी देखने का अनुरोध किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के संबंधों को लेकर कहा हम एक-दूसरे को जानते हैं और हमारे बीच बहुत अच्छी बनती है। इसके बाद उन्होंने आगे कहा आपके साथ होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और आपके चुनाव के लिए बधाई। यह एक बड़ी उपलब्धि थी और हम पूरी तरह आपके साथ हैं।

Created On :   26 Aug 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story