Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस की न्यूक्लियर साइट पर किया बड़ा हमला, आजादी के 34वें साल जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर लोगों को दिया मैसेज

- यूक्रेन ने रविवार को 34 साल स्वतंत्रता दिवस मनाया
- इस मौके पर रूस के कई इलाकों में ड्रोन से किए हमले
- जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर लोगों को दिया संदेश
डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन को आज (24 अगस्त, 2025) आजाद हुए 34 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उसने रूस के न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट पर हवाई हमला किया है। ये हमला उसके पश्चिमी कुर्स्क इलाके में स्थित प्लांट पर ड्रोन से किया गया है। इसकी वजह से प्लांट आग में तब्दील हो गया। इसकी पुष्टि रूसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने की है।
रूसी अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन ने रूस पर रातभर हमले किए हैं। इसकी वजह से कई एनर्जी प्लांट बुरी तरह से तबाह हो गए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 24 अगस्त, 2025 को 12 से ज्यादा रूसी इलाकों में यूक्रेन के 95 ड्रोन मार गिराए हैं।
न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट की प्रेस सर्विस ने बताया कि प्लांट में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हमले में एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन रेडिएशन का स्तर सामान्य से भी अंदर रहा है।
यूनाइटेड नेशन से जुड़े न्यूक्लियर वॉचडॉग उसे को इस मामले की जानकारी नहीं है। वहीं, इसके महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी का कहना है कि किसी भी न्यूक्लियर फैसिलिटी को हर वक्त सुरक्षा करनी चाहिए। अभी तक यूक्रेन ने इस हमले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
रूसी लेनिनग्राद क्षेत्र के गवर्नर के मुताबिक, उस्त-लुगा बंदरगाह पर भी यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया था। जहां पर एक बड़ा फ्यूल एक्सपोर्ट टर्मिनल बना है। उन्होंने आगे कहा कि इस इलाके में 10 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं।
वहीं, यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने रविवार को यूक्रेन में 72 ड्रोन और नकली हथियार, एक क्रूज मिसाइल से हमला किया है, इसमें से 48 ड्रोन को मौके पर ही मार गिराया है।
इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लोगों के लिए एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने न्यायपूर्ण शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, "हम एक ऐसे यूक्रेन का निर्माण कर रहे हैं, जिसके पास सुरक्षा और शांति से रहने के लिए पर्याप्त शक्ति और सामर्थ्य होगा।"
Created On :   24 Aug 2025 11:42 PM IST