Donald Trump And Zelensky Meeting: जेलेंस्की से मुलाकात करने के ठीक पहले ही ट्रंप ने चली टेढ़ी चाल, कहा- 'नाटो और क्रीमिया को छोड़ना होगा'

- डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की करने वाले हैं मुलाकात
- यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी होगी चर्चा
- मुलाकात से पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रखी एक शर्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इतना लंबा वक्त खत्म होने के बाद भी युद्ध में कोई सुधार नहीं आया है। ऐसे में कई देशों में हलचल देखने को मिल रही है। जंग रोकने के लिए दुनियाभर के बड़े नेताओं ने कोशिश की है लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली है। इसी कड़ी में अब अमेरिका भी अपनी कोशिश करना चाहता है। ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आज (18 अगस्त) को एक दूसरे से मुलाकात करने वाले हैं। वहीं, जेलेंस्की से मिलने से पहले ही ट्रंप ने जेलेंस्की के सामने भारी शर्त रख दी है।
ट्रंप ने क्या शर्त रखी?
अमेरिका की बातचीत से ऐसा लग रहा था कि वे यूक्रेन की मदद करना चाहता है। लेकिन मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को हथियार दिए गए थे। वहीं, अब ट्रंप का कहना है कि युद्ध शांत करने के लिए कुछ शर्तें माननी होंगी। डोनाल्ड ट्रंप की शर्ते हैं कि यूक्रेन क्रीमिया को छोड़ दे और नाटो में शामिल ना हो।
यूक्रेन के सामने रखीं शर्तें
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अगर चाहते हैं तो युद्ध तुरंत ही खत्म हो सकता है। लेकिन इसके लिए उनको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। सबसे पहले वे नाटो में शामिल ना हों और दूसरा कि वे क्रीमिया को छोड़ दें। बता दें, क्रीमिया को लेकर काफी लंबे समय से विवादजारी है और इस वक्त इस पर रूस का कब्जा है। रूस ने साल 2014 में ही क्रीमिया को कंट्रोल में ले लिया था। लेकिन कानून के हिसाब से क्रीमिया यूक्रेन का हिस्सा है और यूक्रेन का ही इस पर हक है।
डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की हुई थी मीटिंग
इससे पहले ही 15 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में मीटिंग हुई थी। इस मुलाकात के समय यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर करीब 3 घंटे तक बातचीत चली थी और इसके बाद ही दोनों नेताओं ने सिर्फ 12 मिनट की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। जिसमें उन्होंने किसी भी तरह के बड़े सवालों के जवाब नहीं दिए थे।
Created On :   18 Aug 2025 11:46 AM IST