Graham on India-US Relations: 'खूनखराबे को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की मदद करे भारत' अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कही ये बात

खूनखराबे को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की मदद करे भारत अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कही ये बात
  • अमेरिका के भारत के खिलाफ तेवर पड़े नरम
  • पीएम नरेंद्र मोदी से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की लगाई गुहार
  • पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बात

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका भारत पर जबरदस्ती टैरिफ थोपने के लिए लगातार धमकियां दे रहा है, लेकिन अब उसके तेवर नरम पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के साउथ कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत से मदद की गुहार लगाई हैं। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करे। उनका यह बयान तब सामने आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बीते शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई। इसके कुछ हीं घंटों के बाद अमेरिका का रिएक्शन सामने आया है और कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर की वजह से वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच संबंधों में सुधार भी आएगा।

अमेरिका ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

अमेरिकी सीनेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "जैसा कि मैं भारत के अपने दोस्तों से कह रहा हूं, भारत और अमेरिका के संबंधों को सुधारने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण काम वे कर सकते हैं, वह है यूक्रेन में जारी इस खूनखराबे को खत्म के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की मदद करना।"

लिंडसे ग्राहम ने आगे कहा, "भारत रूस से सस्ते तेल का आयात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है, जिससे पुतिन के वॉर मशीन के लिए ईंधन का काम करता है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से अपनी हालिया फोन के दौरान इस युद्ध को न्यायपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से हमेशा के लिए खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया होगा। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि इस मामले में भारत का प्रभाव है और मुझे उम्मीद है कि वे इस प्रभाव का समझदारी से इस्तेमाल भी करेंगे।"

पीएम मोदी की इस पोस्ट पर अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिका ने पीएम मोदी के उस एक्स पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से बात करने के जिक्र किया है। इस पर उन्होंने कहा, "मैंने अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक बहुत अच्छी और विस्तृत बातचीत की।"

Created On :   10 Aug 2025 1:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story