Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो लोग मिले,160 सीट जिताने की गारंटी दे रहे थे

  • राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का दावा, मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले पर चुनाव आयोग से जवाब की मांग
  • ट्रंप की टैरिफ नीति पर मोदी सरकार का समर्थन लेकिन विदेश नीति पर दिये सुझाव
  • अजित गुट के एकत्रीकरण के सवाल पर कहा-जो भाजपा के साथ जाएगा , हम उनके साथ नहीं जाएंगे

Nagpur News मतदाता सूची में गड़बड़ी के संदेह को दोहराते हुए राकांपा शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने मतदान फिक्सिंग का दावा किया है। उन्होंने कहा है-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के पहले दो लोगों ने उन्हें 160 दिलाने की गारंटी दी थी। उन लोगों को राहुल गांधी से भी मिलवाया गया था। हालांकि तब दो लोगों की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। अब मतदान को लेकर आशंका की गहन जांच होना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। आशंकाओं के जवाब चुनाव आयोग दें। पवार ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर मोदी सरकार का समर्थन किया, साथ ही सरकार को पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने के सुझाव दिए।

शनिवार को प्रेस क्लब में मीट द प्रेस कार्यक्रम में पवार बोल रहे थे। मतदाता सूची मंे गड़बड़ी संबंधी राहुल गांधी के दावों से जुड़े सवाल पर पवार ने कहा-पहले हमने इसपर उतना ध्यान नहीं दिया जितना आवश्यक था। मुझे याद है, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले दो लोग दिल्ली में मिलने आए थे। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में 288 में से 160 सीटों की गारंटी देंगे। मैं हैरान था। साफ कहूं तो , भले ही उन लोगों ने गारंटी का दावा किया लेकिन मुझे चुनाव आयोग पर कोई संदेह नहीं था। ऐसे लोग आते रहते हैं , इसलिए मैंने उन्हें नजरअंदाज किया। मैं उन लोगों का नाम, पता भी नहीं जानता हूं। मैंने राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात तय की थी।

उन्हाेंने जो कुछ भी कहना चाहा, कह दिया। हमने तय किया कि ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यह हमारा रास्ता नहीं है। मतदाता सूची को लेकर राहुल गांधी ने जो जानकारी दी है, अगर वह गलत है तो चुनाव आयोग तथ्यों के साथ बताएं कि जानकारी कैसे गलत है। राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने संसद में शपथ ली है। इसलिए अलग हलफनामा देने की कोई आवश्यकता नहीं है। मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले में चुनाव आयोग जवाब दें, भाजपा नेता या मुख्यमंत्री को जवाब देने की क्या आवश्यकता है। आगामी बिहार चुनाव में भी गड़बड़ी की आशंका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जवाबदारी थी कि इस मामले की जांच कराएं लेकिन वे घुसपैठिए वोट बैंक की बात करके विषय की दिशा बदल रहे हैं।

ट्रंप की टेरिफ नीति पर मोदी सरकार का साथ : पवार ने कहा-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दबाव की राजनीति कर रहे हैं। उनकी टेरिफ नीति के विरोध में मोदी सरकार को सभी साथ दें। हालांकि विदेशनीति के मामले में मोदी सरकार सुझाव दिए गए। श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल सहित अन्य पड़ोसी देश नाराज हैं। उनसे संबंध अच्छे बनाने की आवश्यकता है।

यह भी कहा

अजित गुट के एकत्रीकरण के सवाल पर कहा-राकांपा अपने विचार पर काम कर रही है। इतना तय है कि जो भी भाजपा के साथ होगा, हम उनके साथ नहीं रहें।

कांग्रेस से उद्धव ठाकरे की नाराजगी नहीं है। राहुल गांधी की डिनर पार्टी में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देखने के लिए उद्धव ठाकरे व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पीछे की पंक्ति में बैठे थे। फिल्म देखने के लिए आगे नहीं बैठते हैं।

निकाय चुनाव में वीवीपैड नहीं रहेगा, यह अच्छी बात है। विधानसभा चुनाव में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए अब पारदर्शक मतदान प्रक्रिया की उपाययोजना होना चाहिए।

मतदाता सूची में गड़बड़ी के विषय को लेकर सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने मोर्चा निकाला जाएगा।


Created On :   9 Aug 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story