- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डॉ. राहुल खराबे बने व्यवसाय प्रबंधन...
डॉ. राहुल खराबे बने व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रमुख, प्रेरणादायक रहा सफर

- विद्यार्थी से विभाग प्रमुख तक का प्रेरणादायक सफर
- डॉ. राहुल खराबे बने व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रमुख
Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के नए विभाग प्रमुख के रूप में डॉ. राहुल खराबे की नियुक्ति की गई है। उन्होंने हाल ही में सेवानिवृत्त विभाग प्रमुख डॉ. अनंत देशमुख से विभाग का कार्यभार ग्रहण किया।
डॉ. खराबे वर्ष 2008 से इस विभाग में कार्यरत हैं और शिक्षा क्षेत्र में उन्हें 20 वर्षों का व्यापक शैक्षणिक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने इसी विभाग से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है। अब तक उनके मार्गदर्शन में 7 शोधार्थियों ने अपना शोध कार्य पूर्ण किया है, जबकि 6 शोधार्थी वर्तमान में कार्यरत हैं।
डॉ. खराबे को वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय का आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र वाणिज्य परिषद ने उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया है। उन्हें यंग नेचुरलिस्ट नेटवर्क इंटरनेशनल (यूएसए) द्वारा ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडर (एशिया) पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है।
उन्होंने विश्वविद्यालय की युवा नीति समिति के सदस्य और रोबोटिक्स सेंटर के समन्वयक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वे महाराष्ट्र सरकार की एनईपी 2020 समिति के सदस्य रह चुके हैं। डॉ. खराबे विश्वविद्यालय कर्मचारी सहकारी प्रत्यय संस्था लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर 8 वर्षों तक कार्य कर हैं और वर्तमान में विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों एवं प्राधिकरणों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें वाणिज्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
डॉ. खराबे की नियुक्ति पर प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे, प्रभारी प्र-कुलगुरू डॉ. सुभाष कोंडावार, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, विभाग प्रमुख, शिक्षक और कर्मचारियों ने बधाई दी है।
Created On :   8 Aug 2025 3:32 PM IST