Nagpur News: हर घर तिरंगा अभियान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, मनपा से स्वच्छता और हस्तकला प्रदर्शनी

हर घर तिरंगा अभियान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, मनपा से स्वच्छता और हस्तकला प्रदर्शनी
  • रंगोली से स्वच्छता संदेश
  • शहीद स्मारक की सफाई

Nagpur News. महानगरपालिका प्रशासन से केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान अंतर्गत शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देश और अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के मार्गदर्शन में मंगलवारी जोन के राजकुमार केवलरामाणी स्कूल परिसर में हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपारिक स्वदेशी कपडे परिधान कर 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश देते हुए स्थानीय उत्पादको को अंगीकार करने का संकल्प लिया है। स्कूल के विद्यार्थियो ने मानव श्रृंखला के माध्यम से देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए स्वदेशी वस्तुओं को इस्तेमाल करने के लिए नागरिकों से आवाहन किया। मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस तक घर पर तिरंगा फहरााने का भी आवाहन किया है।

रंगोली से स्वच्छता संदेश

'हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता' का संदेश रंगोली के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर अभियान अंतर्गत सतरंजीपुरा जोन के प्रभाग क्रमांक 5 में कुंदनलाल गुप्ता नगर के जीवीपी पॉईंट और प्रभाग 21 के प्रेमनगर बॅकलेन में डीप क्लीनिंग कर रंगोली बनाकर अभियान में स्थानीय नागरिकों से संवाद साधा गया। अभियान में सतरंजीपुरा जोन के सहायक आयुक्त धनंजय जाधव उपस्थित थे। नागरिकों से रंगोली की प्रशंसा कर 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'हर घर तिरंगा' अभियान में सक्रिय सहयोग करने का संकल्प लिया गया।

शहीद स्मारक की सफाई

"हर घर तिरंगा" अभियान अंतर्गत मनपा के स्वच्छता विभाग से गांधीबाग जोन के दोसर वैश्य चौक में डीप क्लीनिंग की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक के समीप विशेष डिप क्लीनिंग अभियान संचालित किया गया। अधिकारियों से स्मारक की स्वच्छता रखने और नागरिकों में स्वच्छता की जागरूकता निर्माण की गई।

Created On :   8 Aug 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story