यूएस-रूस राष्ट्रपति मीटिंग: ट्रंप- पुतिन के बीच 15 अगस्त, 2025 को अलास्का में होगी मुलाकात

ट्रंप- पुतिन के बीच 15 अगस्त, 2025 को अलास्का में होगी मुलाकात
  • अगले शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को ट्रंप -पुतिन बैठक
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसकी पुष्टि की
  • अलास्का में होगी मीटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को अलास्का में होगी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसकी पुष्टि की । ट्रंप - पुतिन से मुलाकात के संकेत पहले से ही मिल रहे थे। अब ट्रंप ने ही खुद तारीख मुकर्रर कर दी है। एक दिन पहले ही ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात भी की थी

अगले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने होंगे।दोनों नेताओं के मुलाकात की तारीख आ गई है। ट्रंप ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रोका गया तो वह और टैरिफ लगा देंगे।

ट्रंप के युद्ध खत्म करने और टैरिफ अल्टीमेटम के बीच पुतिन का मुलाकात के लिए तैयार हो जाना चर्चा का विषय है। हालांकि पुतिन मुलाकात के लिए ऐसे ही नहीं माने होगे। ट्रंप ने पुतिन से कई वादे किए होंगे। ट्रंप ने इस समय कई देशों पर टैरिफ लगा रखा है। ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर होगी।

Created On :   9 Aug 2025 8:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story