Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा, कहा- मेरे पास आपके लिए है चार शब्द....

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। अमेरिका के न्यूयॉर्क में कल (मंगलवार) मेयर चुनाव हुआ। जिसमें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने मेयर पद जीत कर इतिहार रच दिया। वे न्यूयॉर्क के मेयर बनने वाले पहले मुस्लिम उम्मीदवार हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जोरदार भाषण दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा मैंने जो भी चुनावी वादे किए हैं वह जरूर पूरा करुंगा। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। ममदानी ने अपने भाषण में कहा कि न्यूयॉर्क में जो भी नफरत और असमानता व्याप्त है उसे हम दूर कर के करेंगे।
ममदानी ने ट्रंप पर टिप्पणी की
नवनिर्वाचित मेयर ममदानी ने लोगों को संबोंधित करने के दौरान उन्होंने ट्रंप पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप, मै जानता हूं कि आप मुझे देख रहे हो, मेरे पास आपसे कहने के लिए चार शब्द हैं- आवाज तेज कर दीजिए! आपको हम में से किसी तक पहुंचने के लिए हम सब को पार करना पड़ेगा।" उन्होंने न्यूयॉर्क में मकान मालिक जो कर्म कर रहे हैं वह किसी से छिपा नहीं है। इस करतूत के के पीछे ट्रंप जिम्मेदार हैं। उन्होंने कसम खाई और कहा कि पूरे शहर में लगातार जो किराये बढ़ रहे हैं उनकों हम रोक कर रहेंगे। हम अपनी योजना के तहत किराये को भी स्थिर करेंगे।
ट्रंप की वजह से बढ़ रहा भ्रष्टाचार
उन्होंने कहा, हमारे शहर के डोनाल्ड ट्रंप अपने किरायेदारों का फायदा उठा रहे हैं। मकान मालिकों को छूट दे रखी है। हम भ्रष्ट्राचार की इस संस्कृति को पूरी तरह से खत्म कर के रहेंगे। इस भ्रष्टचार ने ट्रंप जैसे अरबपतियों को टैक्सों से बचने और टैक्स छूट का फायदा उठाने का मौका दिया है।
जीत के बाद ममदानी ने क्या कहा?
मेयर चुनाव जीतने वाले जोहरान ममदानी ने अपने आपको लोकतांत्रिक समाजवादी बताया। जीत के बाद उन्होंने अपने भाषण में मजदूरों के अधिकारों और आर्थिक न्याय दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा हम सभी संगठनों के साथ खड़े हैं। जो मजदूरों की सुरक्षा का विस्तार करेंगे। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप की तरह हम भी जानते हैं। जब कामकाजी लोगों के पास उनेक स्थिर अधिकार होते हैं, तो उसने जबरन वसूली करने वाले मालिक सचमुच बहुत छोटे हो जाते हैं।
Created On :   5 Nov 2025 6:09 PM IST












