अफगानिस्तान में बाढ़ से 151 की मौत
By - Bhaskar Hindi |28 Aug 2020 6:01 PM IST
अफगानिस्तान में बाढ़ से 151 की मौत
काबुल, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में फ्लैश फ्लड(आकास्मिक बाढ़) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। प्रभावित इलाकों में शुक्रवार को भी राहत व बचाव कार्य जारी रहा।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अुनसार, बाढ़ से परवान, कपिसा, पंजशिर, मैदान वरदक, लोगार, पकटिया, पकटिका, नुरिस्तान, नानगरहार, लघमन, खोस्त और घांजी प्रांत प्रभावित हुए हैं।
सबसे ज्यादा प्रभावित परवान क्षेत्र हैं, जहां अबतक 93 लोगों की मौत हो चुकी है और 110 घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने नानगरहार, काबुल और उत्तरी बादखसान प्रांत के वाखान क्षेत्र में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है।
सरकार ने कहा कि राहत कार्य भी जारी है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   28 Aug 2020 6:01 PM IST
Next Story