माली में संयुक्त राष्ट्र के काफिले पर हुए आंतकवादी हमले की एयूसी ने की निंदा
- संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन
डिजिटल डेस्क, अदीस अबाबा। दक्षिण अफ्रीका के देश माली में बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों पर आंतकवादियों ने हमला कर दिया था। अफ्रीकी संघ आयोग (एयूसी) के अध्यक्ष मौसा फाकी महामत ने इस हमले की निंदा की है।
महामत ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, एयूसी माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों पर हुए भयावह आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। मिस्र के दो शांतिरक्षकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के मिस्र के दो सदस्यों की हत्या की निंदा की।
गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि दुजारिक ने कहा कि आतंकवादियों ने करीब एक घंटे तक काफिले पर छोटे हथियारों और रॉकेट लांचरों से हमला किया।
प्रवक्ता ने कहा कि 22 मई से अब तक संयुक्त राष्ट्र मिशन के काफिले पर छह हमले हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि देश के उत्तरी हिस्से में किदल शहर के पास हमला इस हफ्ते किडल क्षेत्र में पांचवीं घटना थी। एक काफिले पर आतंकवादी हमले में बुधवार को जॉर्डन के एक शांति रक्षक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य रक्षक घायल हो गए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Jun 2022 9:00 AM IST