चीन : वगार्कार कक्ष अस्पताल के बंद होने के दिन का फोटो वायरल

China: Photo of the day of the closure of the hospital room viral
चीन : वगार्कार कक्ष अस्पताल के बंद होने के दिन का फोटो वायरल
चीन : वगार्कार कक्ष अस्पताल के बंद होने के दिन का फोटो वायरल

बीजिंग, 2 मई (आईएएनएस)। च्यांग वनयांग चीन के हूपेई प्रांत के पीपुल्स अस्पताल में एक डॉक्टर हैं। 9 मार्च की रात को वूहान शहर के वूछांग वर्गाकार कक्ष अस्पताल बंद होने का अंतिम दिन था और उनकी अंतिम रात्रि ड्यूटी भी थी। सुरक्षात्मक कपड़े, मास्क और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए ही वह वर्गाकार कक्ष अस्पताल में एक खाली बिस्तर पर लेटे हुए थे। यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हो रहा है।

कोविड-19 महामारी को कदम ब कदम नियंत्रित किये जाने के साथ साथ वूहान शहर के नामित अस्पताल भी खाली होने लगे। 9 मार्च को वूहान शहर के वूछांग वगार्कार कक्ष अस्पताल में अधिकतर रोगियों ने ठीक होकर अस्पताल से विदा दी है।

इसी रात को अंतिम बैच के रोगी वगार्कार कक्ष अस्पताल से छोड़ने का इंतजार कर रहे थे। वूछांग वगार्कार कक्ष अस्पताल में बाकी 49 रोगियों ने अस्पताल को छोड़ने के मानक को पूरा किया। उनके जाने के साथ साथ इस वगार्कार कक्ष अस्पताल को बंद किया गया।

डॉक्टर च्यांग वनयांग की फोटो सोशल मीडिया पर छा गयी। नेटीजनों ने कमेंट लिख कर कहा कि आपने कड़ी मेहनत की। और डॉक्टर च्यांग वनयांग के जैसे और बहुत से डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे हैं।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- आईएएनएस

Created On :   3 May 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story