ताईवान को हथियार बेचने में शामिल अमेरिकी उद्यमों पर प्रतिबंध लगाएगा चीन

- ताईवान को हथियार बेचने में शामिल अमेरिकी उद्यमों पर प्रतिबंध लगाएगा चीन
बीजिंग, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा ताईवान को हथियारों और उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दिए जाने के मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीचिएन ने 26 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के हितों की रक्षा करने के लिए चीन जरूर आवश्यक कदम उठाएगा। इस बार ताईवान को हथियारों की बिक्री में शामिल लॉकहीड मार्टिन जैसे अमेरिकी उद्यमों, ताईवान को हथियारों की बिक्री में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले अमेरिका के संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के रक्षा सुरक्षा सहयोग ब्यूरो ने हाल ही में एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ताईवान को 1 अरब 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियारों और उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दी। चाओ लीचिएन ने संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए ये बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा ताईवान को हथियारों और उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दिए जाने से एक चीन के सिद्धांत, चीन और अमेरिका के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्तियों के नियमों का गंभीरता से उल्लंघन हुआ है। साथ ही चीन की प्रभुसत्ता और सुरक्षा हित को नुकसान पहुंचाया गया है। चीन इसका ²ढ़ विरोध करता है और इसकी कड़ी निंदा करता है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   27 Oct 2020 7:00 PM IST