ईरान ने यूनान को दी चेतावनी, कहा- दो पक्षों के बीच तीसरा पक्ष न घुसे
- ईरानी जलक्षेत्र का उल्लंघन
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान ने यूनान से कहा है कि न तो अमेरिका और न ही कोई अन्य तीसरा पक्ष ईरान-यूनान संबंधों के लिए कुछ अच्छा चाहता है, और दोनों देशें का द्विपक्षीय संबंध हमेशा आपसी सम्मान पर आधारित रहे हैं। यह जानकारी आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने मंगलवार को एक साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रें स में यह बात कही, जिसमें ईरानी तेल कार्गो ले जाने वाले रूस द्वारा संचालित जहाज की यूनान में जब्ती का जिक्र है।
खतीबजादेह ने कहा कि उन्होंने सभी राजनयिक चैनल इस्तेमाल किए। ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने अपने यूनानी समकक्ष निकोस डेंडियास के साथ फोन पर बातचीत की थी। इस क्रम में यूनान ने दिखाया कि वह एक तीसरे पक्ष के आदेश को अधिक महत्व देता है। खाड़ी में यूनानी टैंकरों की ईरान की जब्ती पर, प्रवक्ता ने बताया कि टैंकरों ने ईरानी जलक्षेत्र का उल्लंघन किया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Jun 2022 1:00 PM IST