Trump-Shahbaz Oil Deal: 'हमारे पास ऐसा कोई तेल भंडार नहीं', PAK के अधिकारी ने खोली ट्रंप के दावे की पोल, जानिए पूरा मामला

हमारे पास ऐसा कोई तेल भंडार नहीं, PAK के अधिकारी ने खोली ट्रंप के दावे की पोल, जानिए पूरा मामला
  • ट्रंप ने कही थी पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार होने की बात
  • पाकिस्तान की सरकारी कंपनी ने ट्रंप के बयान को खारिज किया
  • तेल के विशाल भंडार होने की बात को नकारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार होने की बात कही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि अमेरिका और पाकिस्तान इस तेल भंडार को मिलकर विकसित करेंगे। ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया था कि भविष्य में पाकिस्तान के बाद इतना तेल होगा कि वो भारत को भी एक्सपोर्ट करेगा। उनके इस दावे पर पाकिस्तान की जनता तक हैरान है कि आखिर इतना बड़ा तेल भंडार उनके देश में कहां है?

PAK की सरकारी कंपनी ने तक हैरान

ट्रंप के इस दावे पर पाकिस्तान की सरकार तेल और गैस कंपनी ने भी हैरानी जताई है। कंपनी ने ट्रंप के पाकिस्तान में बड़ा तेल भंडार होने के दावों को सिरे से खारिज किया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों को बेतुका बताते हुए कहा, "पाकिस्तान में ऐसा कोई रहस्यमय तेल क्षेत्र नहीं है, जो 1 अरब बैरल तेल पैदा करने जा रहा हो।"

पाकिस्तान के तेल उत्पादन की बात करें तो उसका दैनिक तेल उत्पादन भारत के लगभग दसवें हिस्से के बराबर है। अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पड़ोसी देश 80 फीसदी तेल बाहर से इम्पोर्ट करता है। दरअसल, अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन ( EIA) की 2015 की रिपोर्ट में ये कहा गया था कि पाकिस्तान के सिंधु बेसिन इलाके में 9 अरब बैरल से ज्यादा तेल हो सकता है।

कंपनी ने नहीं की तेल भंडार होने की पुष्टि

इस रिपोर्ट पर कंसल्टेंसी फर्म रिस्टैड एनर्जी ने बताया कि EIA ने केवल शुरुआती भूकंपीय आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया था न कि इसकी पुष्टि की थी। वहीं जब से ट्रंप ने पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार होने की बात कही है तब से वहां की सरकार अपने देश में तेल भंडार खोजने का प्रयास कर रही है। जिससे अपने आर्थिक समस्याओं को दूर किया जा सके।

बता दें कि साल 2019 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया था कि इटली और अमेरिका की तेल-गैस कंपनी एक्सॉन अरब सागर में एक कुआं खोद रही है। इसमें इतनी विशाल मात्रा में तेल मौजूद है कि पाकिस्तान को आने वाले 50 साल तक तेल खरीदने की जरुरत नहीं होगी।

हालांकि इस बयान के कुछ समय बाद ही कंपनी ने कहा था कि उसके द्वारा इस प्रोजेक्ट को पहले ही बंद कर दिया गया था कि क्योंकि उन्हें वहां पानी के अलावा कुछ नहीं मिला था।

Created On :   29 Aug 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story