Peter Navarro on PM Modi: पीएम मोदी की ध्यान में लीन वाली तस्वीर पोस्ट कर ट्रंप के ट्रेड सलाहकार ने की टिप्पणी, सोशल मीडिया यूजर्स ने जबदस्त की धुलाई

पीएम मोदी की ध्यान में लीन वाली तस्वीर पोस्ट कर ट्रंप के ट्रेड सलाहकार ने की टिप्पणी, सोशल मीडिया यूजर्स ने जबदस्त की धुलाई

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। भारतीय यूजर्स ने ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो को जबदस्त फटकार लगाई है। उन्होंने शुक्रवार को भारत की रूस से कच्चे तेल खरीद की नीति पर सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान नवारो ने भारतीय बिजनेसमैन को मुनाफाखोर तक कह दिया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि भारत रूस से सस्ते दामों में तेल खरीद कर उसे ज्यादा कीमत में बेच रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यूक्रेन जंग का जिम्मा भी भारत के सिर मढ़ दिया है।

अमेरिकी ट्रेड सलाहकार ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ध्यान अवस्था वाली एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे भगवा वस्त्र पहने हुए नजर आ रहे हैं। नवारो ने पोस्ट के अंत में लिखा था, "यूक्रेन में शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर जाता है।" इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखा कटाक्ष करते हुए लिखा, "वाह! ट्रंप के व्यापार सलाहकार अब भारत को निशाना बनाकर किए गए ट्वीट में नरेंद्र मोदी की ध्यान वाली तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये लोग भारत के साथ संबंधों को पूरी तरह से खराब कर रहे हैं।"

एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "अब यह अमेरिका को बकवास लगने लगा है।" इस टिप्पणी पर दूसरे लोगों ने नवारो को लताड़ लगाई हैं। इनके अलावा दूसरे यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इन लोगों ने अमेरिका-भारत संबंधों को बेहतर बनाने के लिए 25 साल की कोशिश को बर्बाद कर दिया है।"

आगे एक यूजर टिप्पणी करते हुए लिखा, "क्या तुम्हारे पास आईना है? अमेरिका अभी भी रूस से यूरेनियम और खनिज खरीद रहा है, पुतिन का लाल कालीन बिछाकर स्वागत किया, और यह भी न भूलें कि युद्ध अमेरिका-नाटो के कारण शुरू हुआ था। अमेरिका ने आतंकवादी देश पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौता किया है। क्या आपके पास आतंकवाद के पैसे के बारे में कोई नक्शा है?"

एक यूजर ने पाकिस्तान को अमेरिका से मुहैया होने वाली फंडिंग को बताते हुए कहा, "शांति का रास्ता मास्को, कीव या दिल्ली से होकर नहीं, बल्कि वाशिंगटन से होकर जाता है। विश्व में शांति उस दिन नहीं आएगी जब रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई बंद हो जाएगी। यह उस दिन आएगी जब आतंकवादियों को पैसा, हथियार और सुरक्षित पनाहगाह मिलना बंद हो जाएगा।"

Created On :   29 Aug 2025 6:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story