Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा तय, दिसंबर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा तय, दिसंबर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
  • ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाया अतिरिक्त टैरिफ
  • एससीओ समिट में पीएम मोदी और पुतिन को होगी मुलाकात
  • पुतीन और पीएम मोदी की फोन पर हुई बात

डिजिटल डेस्क, मास्को। भारत और रूस की दोस्ती एक बार फिर से गहरी होने जा रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा करेंगे। इसकी पुष्टि क्रेमलिन के वरिष्ठ अधिकारी यूरी उशाकोव ने की है। उन्होंने आगे कहा कि सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात होगी। इसका आयोजन चीन के तियानजिन में होगा, जहां पर इस दिसंबर की यात्रा की तैयारियों के लिए भी चर्चा होगी। इसके पहले ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी इसके संकेत दिए थे। हालांकि, तारीखें उस समय तक तय नहीं हुई थीं।

ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया अतिरिक्त टैरिफ

ये ऐलान ऐसे समय में हुई हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया है। ट्रंप ने यह कार्रवाई रूस से भारत को तेल आयात पर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत कम दामों पर रूसी तेल खरीदकर उसका एक हिस्सा खुले बाजारों में अधिक दामों पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप ने कहा था, "भारत को फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में रूस की मशीनरी से कितने लोग मारे जा रहे हैं।"

रूस ने अधिकारी ऐलान करते हुए क्या?

समाचार एजेंसी एएफपी ने यूरी उशाकोव के हवाले से बताया कि पुतिन और पीएम मोदी की एससीओ शिखर सम्मेलन में मुलाकात होने वाली है। इसके लिए दोनों नेता 31 अगस्त से एक सितंबर को चीन की यात्रा करेंगे। यही पर पुतिन के भारत दौरे को लेकर भी चर्चा होगी।

रूसी अधिकारी ने बताया कि उनकी ये मुलाकात एससीओ बैठक के ठीक बाद होगी। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए लगातार फोन पर बातचीत कर रहे हैं। उशाकोव ने कहा, "विशेष रूप से महत्वपूर्ण बात यह है कि दिसंबर में हमारे राष्ट्रपति (व्लादिमीर पुतिन) की आगामी भारत यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।"

Created On :   30 Aug 2025 12:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story