PM Modi China Visit: चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी, SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी, SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
  • पीएम मोदी चीन के तियानजिन पहुंचे
  • एससीओ शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
  • पीएम मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में लिया भाग

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसका आयोजन तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होगा। इस बार का सम्मलेन राजनयिक दृष्टी से अहम माना जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी चीन की यात्रा करीब साल बाद कर रहे हैं।

ऐतिहासिक दौरे की उम्मीद

इसके पहले प्रधानमंत्री जापान की दो दिवसीय यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार को लेकर अहम निर्यण लिए गए थे। वहीं, पीएम मोदी के चीन पहुंचे। बीजिंग में उत्साह का माहौल बन गया था। इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर न केवल भारतीय समुदाय बल्कि स्थानीय चीनी नागरिकों और व्यापारियों में भी बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं।

पीएम मोदी ने दिलाया विश्वास

एससीओ समिट की बैठक में 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग की पिछली मुलाकात अक्टूबर 2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स समिट के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय लोगों को विश्वास जताया था कि इस यात्रा के दौरान राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओ को आगे ले जाने का काम करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि जापान और चीन की मेरी यात्राएं हमारे राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएंगी। यह यात्रा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास को आगे बढ़ाने में सार्थक सहयोग के निर्माण में योगदान देगी।"

Created On :   30 Aug 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story