वियना वार्ता में ईरान कभी लाल रेखा से पीछे नहीं हटेगा
- वियना वार्ता में ईरान कभी लाल रेखा से पीछे नहीं हटेगा : राष्ट्रपति रायसी
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने मंगलवार को कहा कि हम 2015 के परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने पर बातचीत में कभी लाल रेखा से पीछे नहीं हटेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरानी प्रेसीडेंसी की वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित एक बैठक में टिप्पणी करते हुए रायसी ने कहा कि उनके प्रशासन ने पहले चरण में गंभीरता के साथ प्रतिबंधों को बेअसर करने की रणनीति अपनाई।
दूसरे चरण में, रायसी ने कहा, ईरान वार्ता के माध्यम से अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाना चाहता है, जिसमें देश के लिए पूर्ण सम्मान की गारंटी दी गई है।
उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई द्वारा स्थापित सिद्धांतों और ढांचे पर पूरी तरह से बातचीत जारी रखे हुए है।
आईएएनएस
Created On :   9 March 2022 10:30 AM IST