एससीओ समिट: पीएम मोदी का चीन में हुआ जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी का चीन में हुआ जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात
  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे
  • त्येनजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन
  • पीएम मोदी जापान के बाद चीन पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज मुलाकात हो सकती है। यहां वह त्येनजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी जापान के बाद शनिवार को चीन पहुंच गए।

तिआनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक यिंगबिन होटल में हुई। दोनों नेताओं की बैठक स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू हुई। पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और चीन के रिश्तों में कुछ नरमी आई है।

पीएम मोदी का यह चीन दौरा सात साल बाद हो रहा है और दस महीनों में शी जिनपिंग से उनकी यह दूसरी मुलाकात है। पिछली मुलाकात ब्रिक्स 2024 सम्मेलन (कजान, रूस) में हुई थी। 1 सितंबर को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी द्विपक्षीय वार्ता होने का अनुमान है।

वैसे बहुपक्षीय सम्मेलन में मेजबान देश के साथ द्विपक्षीय बैठक होना असामान्य नहीं है, लेकिन पीएम मोदी-चीनी राष्ट्रपति शी की मुलाकात इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिससे यूएस और इंडिया के रिश्तों में खटास आई है।

Created On :   31 Aug 2025 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story