PM Modi Japan Visti: पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, इन मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा

पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, इन मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा
  • पीएम मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का बनेंगे हिस्सा
  • पीएम मोदी चीन की अध्यक्षता में एससीओ मीटिंग में लेंगे भाग
  • द्विपक्षीय कई मुद्दों पर होगी बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश दौरे के लिए रवान हो गए हैं। इसमें दो दिन जापान का दौरा करेंगे, जहां पर वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी चीन जाएंगे, वहां पर वे तीन दिन शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा बनेंगे। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूती मिलेगी।

नई टेक्नॉलोजी का होगा विस्तार

पीएम मोदी ने कहा कि इस विदेश यात्रा के दौरान जापान के साथ रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के लिए अगले चरण में काम किया जाएगा। इसमें व्यापार, निवेश और रक्षा संबंधों बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सेमीकंडक्टर जैसी नई टेक्नॉलोजी में सहयोग का विस्तार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में भारत और जापान के सभ्यतागत बंधनों और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने के अवसर बनेंगे। जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी 30 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में रहेंगे। इसके लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर जा जाएंगे, जहां पर वे एससीओ की 25वीं मीटिंग में शामिल होंगे।

इन विदेश नेताओं से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी के मुताबिक, भारत इस संगठन का सक्रिय और रचनात्मक सदस्य है। जब भारत ने इसकी अध्यक्षता की थी उस दौरान नवाचार, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में नए विचार के साथ पेश किया था। उन्होंने आगे बताया कि देश साझा चुनौतियों से निपटने और क्षेत्रीय सहयोग को गहरा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है।

प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि सात साल के बाद यह उनकी चीन की पहली यात्रा होगी। वहीं, जापान की उनकी यह 8वीं यात्रा होगी।

Created On :   29 Aug 2025 1:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story