SCO Summit 2025: पीएम मोदी की हुई चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात, जानें किन अहम मुद्दों पर दोनों देश के बीच हुई चर्चा?

पीएम मोदी की हुई चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात, जानें किन अहम मुद्दों पर दोनों देश के बीच हुई चर्चा?
  • पीएम मोदी ने की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात
  • कैलाश मानसरोवर से लेकर अन्य अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
  • दोनों देशों ने संबंधों में सकारात्म माह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई संगठन के शिखर सम्मेलन के समय चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और अहम मुद्दों पर चर्चा की है। दोनों देशों ने अक्टूबर 2024 में कजान में हुई पिछली मुलाकात के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में आए अच्छे माहौल का अभिनंदन किया है। साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि भारत और चीन विकास के साथी हैं, दुश्मन नहीं।

वीजा और कनेक्टिविटी में होगी बढ़त

दोनों देश के नेताओं ने संपर्क और रिश्तों को बढ़ाने के लिए वीजा सुविधा, सीधी उड़ानों और कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जोर दिया है। साथ ही उन्होंने व्यापार घाटा कम करने और इंवेस्टमेंट बढ़ाने पर भी सहमति जताई है।

वैश्विक मुद्दों में सहयोग

पीएम मोदी का कहा है कि, भारत और चीन दोनों ही अपनी रणनीतिक स्वायत्तता का पालन करते हैं और अपने रिश्तों को दूसरे देशों के नजरिए से बिल्कुल भी नहीं देखा जाना चाहिए। दोनों नेताओं ने आतंकवाद और न्यूट्रल व्यापार जैसे अहम और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की है।

शी जिनपिंग का क्या है कहना?

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के समय चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि, 'आज दुनिया सदी में एक बार होने वाले बदलावों से गुजर रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अस्थिर और अराजक दोनों है। इस साल चीन-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है। दोनों पक्षों को अपने संबंधों को रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने और संभालने की आवश्यकता है। हमें बहुपक्षवाद को बनाए रखने, एक बहुध्रुवीय विश्व और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में अधिक लोकतंत्र लाने के लिए मिलकर काम करने, और एशिया और दुनिया भर में शांति और समृद्धि में अपना सच्चा योगदान देने की अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी को भी पूरा करना होगा।'

पीएम मोदी ने किया शी जिनपिंग को भारत आने के लिए आमंत्रित

पीएम मोदी ने चीन की एससीओ अध्यक्षता का समर्थन किया है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भारत में 2027 के ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। जिसको शी जिनपिंग ने एक्सेप्ट किया है और भारत की अध्यक्षता को समर्थन देने का भी विश्वास दिलाया है।

Created On :   31 Aug 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story