भारत-यूएस रिश्तों में कड़वाहट: टैरिफ से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना भारतीय दौरा किया रद्द, क्वाड सम्मेलन में शामिल होने की थी योजना

- 17 जून को दोनों नेताओं की फोन पर 35 मिनट हुई थी बात
- ट्रंप की नोबेल प्राइज की महत्वाकांक्षा ,टैरिफ और भारत-पाक सीजफायर का श्रेय बना टकराव
- ट्रंप का भारत को अलग से निशाना बनाना बताता है कि मामला केवल रूस का नहीं है-रोसो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से भारत और अमेरिका के बीच कड़वाहट साफ नजर आ रही है। ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। टैरिफ से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना भारतीय दौरा रद्द कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत आने का अब कोई योजना नहीं है।
एनटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ट्रंप ने पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया था कि वे साल के अंत में भारत आएंगे, लेकिन अब भारत दौरे के कार्यक्रम को रद्द ही कर दिया है। हालांकि इस पर अभी भी दोनों देशों की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज में भारत के चेयर रिचर्ड रोसो ने भारत पर ट्रंप टैरिफ को लेकर कहा अगर यह सचमुच रूस पर दबाव डालने की अमेरिका की नीति होती, तो ट्रंप उन कानूनों का समर्थन करते जिनमें रूसी हाइड्रोकार्बन खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाते। ट्रंप का भारत को अलग से निशाना बनाना बताता है कि मामला केवल रूस का नहीं है। अखबार ने यह भी दावा किया कि जब टैरिफ वार्ताएं ठप पड़ गईं तो ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने उनकी कॉल्स का जवाब नहीं दिया
आपको बता दें भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। जनवरी में ट्रंप प्रशासन ने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी, ठीक उसी समय जब ट्रंप ने अपना दूसरा राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापारिक तनावों के बीच ट्रंप और मोदी के बीच संबंध बिगड़ने लगे हैं। टैरिफ और भारत -पाकिस्तान सीजफायर को लेकर ट्रंप के बार-बार किए गए दावों ने स्थिति को और अधिक जटिल कर दिया है। 10 मई से अब तक भारत-पाक युद्ध रुकवाने का ट्रंप ने 40 बार किया दावा किया है। जबकि भारत, ट्रंप ने इन दावों को लगातार खारिज करता रहा है। ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन के सैन्य संघर्ष को खत्म करवाया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि ट्रंप के दावों ने मोदी को नाराज कर दिया है।
Created On :   31 Aug 2025 1:27 PM IST