पाक सैनिक अफगान सीमा पर गोलीबारी में मारा गया

- पाक सैनिक अफगान सीमा पर गोलीबारी में मारा गया
इस्लामाबाद, 29 जुलाई (आईएएनएस)। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को अफगानिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना के एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों ने बाजौर जिले में सुरक्षा बलों की चौकी पर अफगान सीमा की ओर से गोलीबारी की।
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी लंबे समय से कहते रहे हैं कि देश के कबायली क्षेत्रों में बड़े अभियानों के परिणामस्वरूप आतंकवादी अफगानिस्तान में सीमा पार कर गए हैं।
पाकिस्तानी आतंकवादी अफगान की ओर से आए दिन सीमा चौकियों पर हमला करते हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगभग 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा है। पाकिस्तान आतंकवादियों की गतिविधि रोकने के लिए अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर बाड़ लगा रहा है।
Created On :   29 July 2020 1:00 PM IST