- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- United Nations will hold global dialogue
दैनिक भास्कर हिंदी: संयुक्त राष्ट्र वैश्विक संवाद आयोजित करेगा

हाईलाइट
- संयुक्त राष्ट्र वैश्विक संवाद आयोजित करेगा
बीजिंग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र अपने इतिहास में मानव की संभावना से जुड़ा सब से बड़ा वैश्विक संवाद आयोजित करेगा।
वर्ष 2020 के जनवरी से विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में क्रॉस-बॉर्डर, क्रॉस-सेक्टोरल और इंटरजेनरेशनल संवाद आयोजित करेगा, और सब से व्यापक रूप से वैश्विक जनता की चिंता, ध्यान व आशा, और वैश्विक समस्या के समाधान पर जनता की योजना को सुनेंगे।
गुटेरेस ने कहा कि यह संवाद बड़े हद तक विश्व के विभिन्न देशों की जनता को कवरेज करेगा। साथ ही हम इस संवाद में युवाओं व कमजोर समुदायों की आवाज सुनेंगे।
गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक लघु फिल्म में विभिन्न देशों की जनता से इस संवाद में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें आप लोगों की राय, रणनीति व विचार चाहिए, ताकि हम अच्छी तरह से वैश्विक जनता को सेवा दे सकें।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर सेवा शुल्क से पाकिस्तान को हर महीने 30 लाख डॉलर की कमाई
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : शराब की तस्करी के लिए बड़े पैमाने पर राजनयिक चैनल का इस्तेमाल
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : कारोबारी परेशान, कंटेनर मार्च रोकने में लगे, सामान किसमें निर्यात करें!
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : जेयूआई-एफ की निजी मिलीशिया अंसार उल इस्लाम पर प्रतिबंध
दैनिक भास्कर हिंदी: दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों को जगह छोड़ने के आदेश