परमाणु हथियार नष्ट कर दे तो नॉर्थ कोरिया के सामने है सुनहरा भविष्य : अमेरिकी विदेश मंत्री 

US Secretary of State Mike Pompeo comment on trump-kim jong talk
परमाणु हथियार नष्ट कर दे तो नॉर्थ कोरिया के सामने है सुनहरा भविष्य : अमेरिकी विदेश मंत्री 
परमाणु हथियार नष्ट कर दे तो नॉर्थ कोरिया के सामने है सुनहरा भविष्य : अमेरिकी विदेश मंत्री 

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गुरुवार को कहा है कि नॉर्थ कोरिया तभी अपने उज्जवल भविष्य की कल्पना कर सकता है, जब वह परमाणु निरस्त्रीकरण के मार्ग पर चले और अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर दे। पोम्पियो ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह साफ कर दिया है कि अगर किम जोंग अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर देते हैं, तो उत्तर कोरिया के सामने एक बेहतर भविष्य के रास्ते होंगे। अमेरिका एक समृद्धशाली, मजबूत, दुनिया से जुड़ा हुआ और सुरक्षित उत्तर कोरिया की कल्पना करता है, जो अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को मेंटेन कर सके।"

 


पोम्पियो ने यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग के बीच होने वाली समिट एक ऐतिहासिक समिट होगी। उन्होंने कहा, "प्रस्तावित समिट अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच शांति, समृद्धि और सुरक्षा के दरवाजे खोलेगी। हमारे देश के पास यह एक सुनहरा मौका है और हम इस मौके को बिल्कुल गंवाना नहीं चाहेंगे।"

बता दें कि माइक पोम्पियो और नॉर्थ कोरिया की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी के सेंट्रल कमिटी के वाइस चेयरमैन किम योंग चोल की बुधवार को इस सम्बंध में मुलाकात हुई थी। न्यूयॉर्क में हुई इस मुलाकात में ट्रंप और किम जोंग के बीच 12 जून को होने वाली समिट को लेकर लंबी बातचीत हुई। 90 मिनट की बातचीत और डिनर के दौरान इन दोनों नेताओं ने नॉर्थ कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने की प्रक्रिया में संभावित रियायतों पर भी चर्चा की।

पोम्पियो ने इस मुलाकात पर बताया कि किम योंग चोल के साथ डिनर शानदार रहा। उन्होंने बताया कि ट्रंप-किम की मुलाकात को लेकर अच्छी चर्चा हुई। यह नॉर्थ कोरिया और अमेरिका को सही रास्ते पर ले जाएगी।

Created On :   1 Jun 2018 9:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story