Russia-Ukraine Peace Agreement: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों के साथ क्यों बुलाई अर्जेंट मीटिंग, ट्रंप नए प्रस्तावों को लेकर बना रहे दबाव

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों के साथ क्यों बुलाई अर्जेंट मीटिंग, ट्रंप नए प्रस्तावों को लेकर बना रहे दबाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन युद्ध समझौते को लेकर लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की पर दबाव बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ जेलेंस्की किसी कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है। जेलेंस्की यूक्रेन के लिए यूरोपीय देशों का समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन यह युद्ध इसलिए लड़ रहा है क्योंकि वह अपना कोई भी क्षेत्र रूस को नहीं देना चाहता है। इसी बीच जेलेंस्की ने 30 देशों के साथ अर्जेंट बैठक बुलाई है।

जेलेंस्की ने बैठक करने का मुख्य उद्देश्य क्या बताया?

इस मीटिंग में जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस, यूक्रेन सहित कई देशों के शामिल होने की उम्मीद है। इस बैठक में कई देशों ने वीडियों कॉलिंग के जरिए हिस्सा लेने पर समहमति जताई है। आयोजित होनी वाली इस मीटिंग को 'कोएलिशन ऑफ द विलिंग' नाम दिया गया है। जेलेंस्की ने कहा कि इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव से बाहर निकलना और तोड़ निकालने की कोशिश करना।

डोनाल्ड ट्रंप ने नए प्रस्तावों को लेकर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग से पहले यूरोपीय नेताओं से फोन पर नए प्रस्तावों को लेकर चर्चा की। आगे ट्रंप ने कहा कि अपने देश की शांति के लिए जेलेंस्की को इस बारे में गंभीर होकर सोचना होगा। रूस जो भी यूक्रेनी क्षेत्र चाहता है उसे रूस को सौंप देना चाहिए।

आपको बात दे, रूस और यूक्रेन जंग में समझौता कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नए प्रस्ताव पेश किए हैं। नए प्रस्ताव में यूक्रेन के डोनबास सहित कई इलाकों को रूस को सौंपने की बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन को यह शर्त मंजूर नहीं है। अब ट्रंप जेलेंस्की पर इस प्रस्ताव को स्वीकार्य करने का दबाव बना रहे हैं। इस समय जेलेंस्की अपने यूरोपीय साथियों से बातचीत करने जा रहे हैं।

Created On :   11 Dec 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story