ट्रंप की गलतफहमी: 10 महीने और 8 युद्धविराम...ट्रंप ने फिर लगाई वही रट, किया भारत-पाक सीजफायर का दावा, इन देशों के भी लिए नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने की रट लगाई हुई है। दर्जनों बार यही दावा करने के बाद उन्होंने एक बार फिर यही बात दोहराई है। ट्रंप का कहना है कि 10 महीनों में उन्होंने 8 युद्ध रुकवाए हैं जिनमें कोसोवो-सर्बिया, भारत-पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य देशों के भी नाम लिए।
यह भी पढ़े -'एस. जयशंकर के बयान पर पाक को लगी मिर्ची, बोला - 'उकसावे भरा और आधारहीन', विदेश मंत्री ने कहा था - 'PAK सेना हमारी कई समस्याओं का कारण'
मैंने 8 युद्ध रुकवाए- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 10 महीनों में, मैंने 8 युद्ध खत्म किए, जिनमें कोसोवो-सर्बिया, पाकिस्तान और भारत शामिल हैं। वे आपस में लड़ रहे थे। इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया। आर्मेनिया और अज़रबैजान। मुझे यह कहते हुए बुरा लग रहा है, कंबोडिया और थाईलैंड ने आज फिर शुरू कर दिया है। कल मुझे एक फोन करना है। मैं फोन करके दो बहुत शक्तिशाली देशों, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध रोकूंगा। वे फिर से लड़ रहे हैं। लेकिन मैं यह करूंगा। इसलिए हम ताकत के जरिए शांति कायम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -सीएम ए रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद की सड़क का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू रखा, बीजेपी ने साधा निशाना
भारत-पाक युद्ध को लेकर ट्रंप का दावा
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के सीजफायर का भी क्रेडिट लिया था। ट्रंप ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि दर्जनों बार यह दावा किया था कि उन्होंने दोनों के बीच जंग रुकवाई थी। हालांकि, भारत ने कई बार साफ किया है कि सीजफायर की मांग पहले पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से की गई थी। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान आमने सामने आ गए थे। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान स्थित कई आतंकी अड्डों को उड़ा दिया था जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पड़ोसी मुल्क ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए भारत की सीमा में हवाई हमले किए। भारतीय सेना ने अटैक का मुंह तोड़ जवाब दिया। यह वही जंग है जिसे रुकवाने की बात ट्रंप अक्सर करते आए हैं।
Created On :   10 Dec 2025 9:09 AM IST












