India-Israel Relation: पीएम मोदी और नेतन्याहू की फोन पर हुई बातचीत, इन गंभीर मुद्दों पर की चर्चा

पीएम मोदी और नेतन्याहू की फोन पर हुई बातचीत, इन गंभीर मुद्दों पर की चर्चा
दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने को लेकर बात की है। पीएम मोदी ने क्षेत्रीय शांति को बनाए रखने वाले समर्थन वाली बात को दोहराया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आज बुधवार को फोन पर बातचीत हुई। इन दौरान दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने को लेकर बात की है। पीएम मोदी ने क्षेत्रीय शांति को बनाए रखने वाले समर्थन वाली बात को दोहराया है। इसके अलावा, दोनों प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद के प्रति अपने जीरो टॉलरेंस वाली बात को भी दोहराया है। इस बीच पश्चिम एशिया के हालातों पर भी गहन चर्चा की।

इजरायली संसद में भारत का जिक्र

इजरायली पीएम ने सोमवार को अपने देश की संसद में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने अपने देश के प्रबंधन की नीतियों का बचाव करते हुए कहा कि इस यहूदी राष्ट्र के खिलाफ बढ़ती यहूदी-विरोधी भावनाएं पैदा होने के बाद भी भारत समेत दुनिया के कई देशों का समर्थन मिला है। इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार की विदेश नीतियों के संबंधों कर जोर दिया है। उन्होंने आगे कहा, "आज इजरायल पहले से कहीं अधिक मजबूत है।"

इजरायली पीएम ने चुनौतियों को किया स्वीकार

नेतन्याहू का कहना है कि हमास के साथ दो सालों से युद्ध चल रहा है। इसके बावजूद इजरायल कूटनीतिक, सैन्य और आर्थिक क्षेत्र में मजबूत है। उन्होंने दुनिया के नेताओं के साथ संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा, "दुनिया भर के अनेक देश और बहुत से विश्व नेता हमसे जुड़ना चाहते हैं।" हालांकि, इस दौरान उन्होंने चुनौतियों को भी स्वीकार किया है और कहा, "हम दुनिया भर में इस यहूदी-विरोध का मुकाबला कर रहे हैं।"

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल कूटनीतिक स्थिति में भी मजबूती से खड़ा है। उनका आगे कहना है, "कई महाशक्तियां हमारे साथ आ रही हैं। मैं अपने पुराने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अक्सर बात करता हूं। हमने जल्द ही मिलने की योजना बनाई है और मुझे आपको बताना चाहिए कि डेढ़ अरब की आबादी वाला विशाल देश भारत हमारे साथ संबंध और मजबूत करना चाहता है।"

Created On :   10 Dec 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story