Iran Terrorist Attack: ईरानी अदालत में आतंकी हमला, हमलावरों ने बसराई अंधाधुंध गोलियां, 9 लोगों की गई जान, 22 घायल

- ईरान में जोरदार हुआ आतंकी हमला
- कोर्ट को बनया निशाना
- आतंकियों किया जनलेवा हमला
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरानी अदालत में एक आतंकी हमला हुआ है। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला देश के दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत की कोर्ट के भीतर हुआ है, इसके लिए आतंकियों ने कोर्ट की इमारत में अंधाधुंध गोलियां बरसाई और ग्रेनेड भी फेंके थे। मरने वालों में तीन आंतकी भी शामिल है।
आईआरजीसी ने लोगों से की ये अपील
ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी सेना घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद स्थिति को संभाला। आईआरजीसी ने आश्वासन देते हुए कहा कि हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। लगातार सुरक्षा बल निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की और कहा कि वो न्याय विभाग के इलाके में जाने से बचे।
इस आतंकी संगठन को पाकिस्तान का है समर्थन?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जैश अल-जुल्म नामक आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, इसे ईरान में बैन किया हुआ है। इस संगठन को साल 2012 में बनाया गया था। ये संगठन दावा करता है कि ईरानी सिस्तार-बलूचिस्तान प्रांत के सुन्नी मुस्लिम समुदाय की रक्षा करता है। वहीं, ईरान ने दावा किया है कि इस संगठन को पाकिस्तान का समर्थन है।
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी संगठन पिछले कई सालों से ईरानी सुरक्षा बलों और स्थानीय नागरिकों पर कई जानलेवा हमला करते आ रहा है। सिस्तान-बलूचिस्तान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ इलाका है।
समाचार एजेंसी एएफपी ने उप पुलिस कमांडर अलीरेजा दलिरी के हवाले से बताया कि आतंकियों ने आम नागरिकों का वेष धारण कर कोर्ट में घुसने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने इस हमले में ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था। कोर्ट के अंदर उपस्थित एक वर्षीय बच्चे और मां समेत कई लोगों की मौत हो गई हैं। बीते साल अक्टूबर में इस क्षेत्र में आतंकियों ने हमला किया था, इसमें दस पुलिस जवानों की मौत हो गई थी।
Created On :   27 July 2025 12:21 AM IST