Smriti Irani Big Statement: 'वो मेरे सामने मैदान-ए-जंग में उतरे ही नहीं, मैं उनके पीछे नहीं..', राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान

- स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर मिली हार पर दिया बयान
- गांधी परिवार के बार-बार जीतने की वजह बताई
- अमेठी में कई सारे विकास कार्य कराने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और अमेठी सीट से सांसद रहीं स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। वो मेरे खिलाफ मैदान-ए-जंग में उतरे ही नहीं। मैं उनके पीछे-पीछे नहीं भाग सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनका दायित्व नहीं है कि वे राहुल गांधी पर आक्रमक हों।
अमेठी से कई दिग्गज हारे..
आजतक से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने राजनीतिक इतिहास पढ़ा है, अमेठी में कई दिग्गजों को चुनाव में शिकस्त मिली है। वहां से शरद यादव और मेनका गांधी चुनाव लड़ीं और हारीं। उन्होंने आगे कहा कि गांधी परिवार ने उस सीट को चुना ही इसलिए क्योंकि उसका सामाजिक समीकरण ऐसा था, कि जो वोट पड़े और गांधी परिवार की तरफ ही पड़े। कोई भी इंटेलिजेंट नेता ऐसी सीट का चुनाव नहीं करता, जहां हार पक्की हो। यदि उसे ऐसी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है तो वो उसे पार्टी के दायित्व के रूप में स्वीकार करता है।
राजनीति का राष्ट्रनीति से कोई लेना-देना नहीं
अमेठी में भले ही मैं तीन मे से दो चुनाव हारीं। लेकिन, 2014 से लेकर 2019 तक मैनें वहां बहुत काम किया। यही वजह थी कि वहां के लोग मेरे काम को देखकर कहते थे कि मुझे एक और मौका देना चाहिए। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि यदि मैनें अमेठी में काम कराया होता तो मुझे इसका ज्यादा दुख होता, लेकिन आज चर्चा होती है कि मैंने वहां बहुत काम किया। मैनें अमेठी को ही अपना ठिकाना बनाया। गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर मैंने वहां काम कराए। गांव में बिजली पहुंचाई, एक लाख घर बनवाए, मेडिकल कॉलेज बनवाया।
वहीं 2024 के चुनाव में अमेठी में मिली हार पर स्मृति ने कहा कि काम और राजनीतिक समीकरण में फर्क होता है, जो राजनीति में हैं वो इस अच्छे से जानते हैं। राजनीति का राष्ट्रनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं राष्ट्रनीति में शामिल हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को हरा चुकी हूं तो मुझे थोड़े बहुत तंज भी सहने पड़ेंगे।
Created On :   23 July 2025 9:51 PM IST